हल्दूचौड़/ चिल्ड्रंस एकेडमी में शुक्रवार दिनांक 2/6/2023 को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में स्नातक समारोह में उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम विधिवत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। बता दें कि चिल्ड्रंस एकेडमी विगत तीन वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन पर पंडित दीनदयाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।इस बार भी इंटरमीडिएट परीक्षा में कक्षा 12विज्ञान वर्ग की छात्रा ज्योतिका दुम्का ने 95%अंक अर्जित कर राज्य में 10वीं और जिले में चौथी रैंक हासिल की है। वहीं वाणिज्य वर्ग की छात्रा आकांक्षा जोशी ने 91%अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।इस खुशी के मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें उत्तराखंड के लोकनृत्य की प्रस्तुति मनमोहक रही। मौके पर एकेडमी निदेशक श्रीष पाठक जी ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ संस्कृति व कला का भी विशेष महत्व होता है। अतः हमें अपनी प्रतिभा को निरन्तर निखारना चाहिए। प्रतिभा निखारने के लिए जीवन में अनुशासन और सहीदिशा का चुनाव जरुरी है। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि के लिए बच्चों ने अपनी मेहनत, समय प्रबंधन, और शिक्षकों से मदद मांगने के साथ-साथ उनके मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।
इस उपलब्धि के लिए बच्चों को विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बच्चों की मेहनत, समर्पण, और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि विद्यालय के बच्चे अपने भविष्य में भी इसी प्रकार के समर्पण के साथ सफलता हासिल करेंगे। मौके पर अभिभावकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है । चिल्ड्रंस एकेडमी निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम छू रहा है ।हम निश्चिंत हैं कि हमारे बच्चे सुरक्षित हाथों में हैं। इस दौरान डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, कविता पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, रेनू मिश्रा समस्त विद्यालय परिवार, बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।