चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने उत्तराखंड इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें विज्ञान वर्ग की छात्रा ज्योतिका दुम्का ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 95%अंक हासिल कर राज्य में 10वीं रैंक व जिले पाँचवीं रैंक हासिल की साथ ही वाणिज्य वर्ग की छात्रा आकांक्षा जोशी ने 91%अंक हासिल किए एवं इंटरमीडिएट में सभी बच्चों ने परीक्षा को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। वहीं दूसरी तरफ हाईस्कूल में अभिषेक सिंह ने 92.2% व हर्षित जोशी ने 93.2%अंक हासिल किए।
इस उपलब्धि के लिए बच्चों ने अपनी मेहनत, समय प्रबंधन, और शिक्षकों से मदद मांगने के साथ-साथ उनके मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।
इस उपलब्धि के लिए बच्चों को विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक जी, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बच्चों की मेहनत, समर्पण, और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि विद्यालय के बच्चे अपने भविष्य में भी इसी प्रकार के समर्पण के साथ सफलता हासिल करेंगे। इस खुशी के मौके पर समस्त विद्यालय परिवार बच्चों समेत उपस्थित रहा।