दिनांक 12/ 12 /2022 को चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में वार्षिक खेल महोत्सव “athletes allure” का आयोजन किया गया। जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर प्रेप -2 के नौनिहालों ने विविध खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा खेल में अपनी ज्वलंत प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
तत्पश्चात खेलों का प्रारंभ हूला हूप प्रतियोगिता से हुआ जिसमें प्ले ग्रुप के बालक वर्ग में आयांश राणा प्रथम,देवांश पाण्डे द्वितीय हर्षवर्धन पंत तृतीय स्थान पर रहे। वहीं दूसरी तरफ नर्सरी बालक वर्ग में ऋषभ मिश्रा, सौरभ शर्मा, कुनाल चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में वर्तिका नैनवाल, आव्या जैन, मायरा पांडे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया। 20 मीटर रेस बालक वर्ग में तनिश कुमार ,कृष्णा सिंह, यस्मित स्वरागी, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में शिवांगी जेठूरी, गरिमा बजेठा, नियति धामी ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बकेट गेम बालक वर्ग में प्रणव पंत, तेजस सिंह, चिराग पंत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अद्विका माथुर, कल्पना,रियांशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रेप-1 बालक वर्ग सिट एण्ड रन प्रतियोगिता में आयुष मटयाली,अभिनव सिंह, साहित्य पाण्डे ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में हिया फुलारा,ध्रुविका उपाध्याय,रक्षिता पंत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।फ्राग रेस बालक वर्ग में मृदुल पंत,अमोल गुप्ता,प्रांजल सैनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ बालिका वर्ग में प्रियांशी दानू, वंशिका कठायत, तेजस्वी कब्डाल,ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।पिक एण्ड रन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में श्रीयांश मिश्रा, भावेश नयाल,उदय कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग में भाविका महतोलिया, खुशी जोशी, रिद्धि श्रीवास्तव ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेप -टू बालक वर्ग ३० मीटर रेस में इशान पाण्डे, प्रथम सिंह, मोहित कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में हर्षिता कायरा,शेरा संदीप,रुद्राक्षी जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।बलून जम्प प्रतियोगिता बालक वर्ग में सक्षम मिश्रा,प्रकाश जोशी, हर्षित जोशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिशा कबड्वाल,वंशिका कोरंगा,शिवन्या बिष्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।बाॅल बैलेंसिंग में निहारिका,लक्षित ने प्रथम,प्रणय,रिया ने द्वितीय,अवनि,अनमोल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को मेडल देकर तथा उत्साहवर्धन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ,प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, प्रियांशी पाठक एवं बच्चों समेत अभिभावक उपस्थित रहे।