चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में आज समर कैंप के प्रथम दिवस पर विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन 22 मई से 31 मई तक सुबह 8 बजे से 11.30 बजे तक किया किया जा रहा है।,जिसमें प्रैप 2 से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे| इस दौरान नृत्य, संगीत, योग, विज्ञान, अभिनय, आर्ट और क्राफ्ट आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया |विद्यालय की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने कहा कि बच्चों को समर कैंप में , विभिन्न गतिविधियों एवं खेलों के माध्यम से नई चीजें सीखने का मौका मिलता है जिससे बच्चों की प्रतिभाओं का पता चलता है और उनका सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है|इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनपसंद गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया गया। अंतिम दिन प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा । मौके पर प्रतिभागी बच्चों समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।