दिनांक 18 दिसम्बर 2022(रविवार) को चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गोपीपुरम हल्दूचौड़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शारीरिक व मानसिक क्षमता का अनुपम प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही।
इस दौरान कक्षा-3 से कक्षा-12 तक के बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन पर बच्चों को पुरुस्कार में मैडल एवं प्रमाण प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
क्रीडा प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने बताया कि बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने एवं उनमें अपनी एक विशेष पहचान बनाने के लिए प्रेरित करना है। जिससे बच्चों को उज्ज्वल और सुनहरा भविष्य बनाने में बेहतरीन अवसर मिल सकें। आज के आधुनिक युग में बच्चे जहां अपना अधिकांश समय मोबाइल में बिताते हैं, वहीं कुछ युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। ऐसे में खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को सही दिशा व दशा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लालकुआं विधानसभा डा०मोहन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि के ०के०यादव खेल विभागाध्यक्ष बिड़ला स्कूल , विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।तदुपरांत बच्चों ने मार्च पास का अद्भुत नजारा पेश किया साथ ही मशाल जलाकर खेल प्रारंभ की घोषणा की गई।
मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा चिल्ड्रंस एकेडमी बहुत कम लेकर बहुत अधिक समाज को दे रहा है।जिस तरह के आयोजन बड़े शहरों में होते हैं उससे भी बेहतर आयोजन हल्दूचौड़ में देखकर काफी उत्साहित हूं ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्या मोनिका जोशी द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल बच्चों का शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक विकास करता है। मुझे बच्चों पर गर्व है कि वे इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौके पर कक्षा ३- १००मी०रेस बालक वर्ग में हितेश जोशी, हर्षित बधानी,हर्ष ओली ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में हर्षिता पाण्डे, हर्षिता जोशी, ख्याति शर्मा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ६ बालक वर्ग-२००मी०रेस में प्रियांशु डिगारी, आदित्य बोरा,युवराज सनवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं दूसरी तरफ बालिका वर्ग में रिया ज़लाल,सोम्या दुम्का,कनिका मेर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ५बालक वर्ग १००मीटर रेस में कुशाग्र बिष्ट ,मयंक,मुकुल सैनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में आरती रिंगवाल,रिया अधिकारी,मेघना जोशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ४ बालक वर्ग में नमन पाण्डे,हरिओम सिंह मेहरा, अंश कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में खुशबू पांडे, अपेक्षा जोशी, सिद्धि भट्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ९बालिका वर्ग में योगिता मेहरा,साक्षी कब्डवाल,रचना परिहार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-८बालक वर्ग में २००मीटर रेस में काव्य जोशी,शरद चोपड़ा, विवेक भट्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में सुहानी मदेशिया, नित्या बेलवाल, प्रियंका पंत ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-७बालक वर्ग २००मीटर रेस में प्रियांशु करायत,सोनू पाण्डे, मयंक मेहरा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ बालिका वर्ग में नेहा कार्की,माही राणा, अर्पिता तिवारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा- १२बालक वर्ग४००मीटर रेस में करन राठौर,ऋषभ आर्या, मनीष काण्डपाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में अनुष्का लोहनी, आंकाक्षा जोशी,सिया तिवारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा १० बालक वर्ग ४००मीटर रेस में तन्मय कुमार भटृ, सूरज सिंह,मनिकांत आर्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कक्षा 10 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में हेमा कालाकोटी, ज्योतिका परगाई, वैशाली पांडे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 बालक वर्ग 400 मीटर रेस में जीवन सिंह, प्रकाश सिजवाली, पंकज सिंगवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 11 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में श्रेणी भट्ट, कंचन जोशी, प्राची जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में उज्जवल पांडे, उज्जवल जोशी, कुनाल फुलारा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 3 से 5 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में नक्श नयाल, दिव्यांश पाठक, यश चोपड़ा, प्रतीक पपोला, आयुष गोस्वामी, रुद्राक्ष सिंह, उज्जवल सिंह राणा तथा सार्थक देउपा की टीम विजयी रही ।वहीं कक्षा 6 से 8 बालक वर्ग कबड्डी में मयंक मेहरा, पवन जोशी, भावेश दुम्का, निशिथ उनियाल, भार्गव जोशी, गर्वित जोशी, विमल कांडपाल व योगेश पांडे की टीम ने जीत हासिल की। कक्षा 4 से 8 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में अपेक्षा जोशी, तेजस्वी भट्ट, वैष्णवी दुम्का ,अंशिका, कविता पलड़िया, निकिता बिष्ट, दिया जोशी, व पलक दुम्का की टीम ने जीत दर्ज की। कक्षा 9 से 12 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में उज्जवल इटनी, राजवर्धन सिंह, उत्कर्ष कांडपाल, अभिषेक सूगरा, करन राठौर व दीपांशु अलचौनी की टीम ने विजय प्राप्त की। कक्षा 3 से 5 रिले रेस बालक वर्ग में मुकुल सैनी, अंश कुमार, उदित सिंह यादव, आराध्य सिजवाली की टीम विजयी रही। कक्षा 3 से 5रिले रेस बालिका वर्ग में बबीता जोशी, उषा बोरा, हर्षिता जोशी, नित्या बिष्ट की टीम ने विजय प्राप्त की। कक्षा 6 से 8 बालक वर्ग रिले रेस में प्रज्ज्वल रजवार, रोहित परिहार, पंकज जलाल, मोहित पंत की टीम ने विजय प्राप्त की। कक्षा 7 व 8 बालिका वर्ग रिले रेस में पूर्णिमा पंत, अनन्या दुम्का, मिताली सुयाल व तनुप्रिया की टीम ने विजय प्राप्त की। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 9 से 12 रिले रेस बालिका वर्ग में साक्षी कबड्वाल, वैशाली तिवारी, शीतल मौर्य, रचना परिहार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 बालक वर्ग रिले रेस में उज्जवल पांडे, वंश नेगी, कृष्णा दुम्का व मयंक तिवारी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 से 5 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में भास्कर जोशी, चिराग परगाई, गौरव मिश्रा, मानित बेलवाल, भवजीत सिंह, सारांश जोशी, कुशाग्र बिष्ट, हर्षित बुधानी, पीयूष कुमार ,हिमांशु शेखर तिवारी, हर्षित भट्ट की टीम ने विजय प्राप्त की। कक्षा 3 से 5 बालिका वर्ग में मेघना, नेहा, विद्या, दृष्टि, शिवानी, मानसी, भूमिका अधिकारी, मिताली व प्रीति की टीम ने विजय प्राप्त की। कक्षा 6 से 8 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में करन जोशी, शरद चोपड़ा, मानस राणा, क्षितिज दुम्का, मयंक कुमार ,दीपांशु कठायत ,शशांक कांडपाल ,वंश जीना व देवेश जोशी की टीम विजई रही ।कक्षा 6 से 8 बालिका वर्ग में कनिष्का ,दिया, दीक्षा, गीत सिजवाली, श्वेता सुयाल, नित्या बेलवाल ,खुशी उप्रेती ,खुशी इटनी, नेहा पपोला व राशि विखानी की टीम ने विजय प्राप्त की कक्षा 9 से 12 बालक वर्ग खो खो में जीवन सिंह की टीम ने विजय प्राप्त की वहीं दूसरी तरफ कक्षा नौ से बारह बालिका वर्ग प्रतियोगिता में श्रेणी भट्ट की टीम ने विजय प्राप्त की।
यहां मौके पर गणित के प्रवक्ता जगदीश जोशी बिड़ला स्कूल, राजेन्द्र सिंह नेगी संयुक्त सचिव उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ,कविता पाठक,नीरज शर्मा, प्रियांशी पाठक , रेनू मिश्रा, टी०टी०कोच पंकज बिष्ट, कैप्टन प्रेम गिरी गोस्वामी,नंदाबल्लभ जोशी,एन०के०शर्मा समेत काफी संख्या में अभिभावक अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।