आज दिनांक २६ जनवरी २०२३ को चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया।पूरे विद्यालय को पीले पुष्प एवं पीले वस्त्रों से सजाया गया। इस अवसर विद्यालय में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पंडित जी द्वारा वाणी,विद्या, ज्ञान, कलाऔर संगीत की देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन व हवन किया गया।मौके पर स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए एवं हवन कुंड में जौं तिल आदि से निर्मित सामग्री की आहूति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक एवं प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।मौके पर एडवोकेट एच एन पाठक, विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, कवितापाठक, प्रियांशी पाठक समेत समस्त विद्यालय परिवार के साथ शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
समाचार लेखिका
कंचन जोशी
कक्षा-११