हल्दूचौड़ स्थित , गोपी पुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 20/4/23 व 21/4/23 को विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए द्विदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षाविद डॉ प्रभात कौशिक (चेयरमैन ऑफ चिल्ड्रंस एकेडमी)ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने व्यक्तित्व के निर्माता स्वयं हैं ,उन्होंने कहा कि बच्चे कुछ समय निकालकर रोज यह चिंतन करें । डायरी में अवश्य लिखें कि अपने व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में, वे आज कहां हैं?कहां तक पहुंचना चाहते हैं ? अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त कर सकते हैं? लक्ष्य प्राप्ति के लिए उन्हें किन-किन चीजों की आवश्यकता है? प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन का शिल्पकार स्वयं होता है। जिस प्रकार एक पौधे के विकास के लिए सभी अवयवों का एक समान अनुपात में होना आवश्यक होता है, ठीक उसी तरह एक संतुलित व्यक्तित्व के निर्माण के लिए भी सभी गुणों का एक निश्चित अनुपात में होना आवश्यक होता है। उन्होंने मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता के रूप में काम करते हैं। अतः शिक्षकों का यह दायित्व है कि वह बच्चों की क्षमता को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाएं ताकि एक बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके। साथ ही उन्होंने शिक्षक व विद्यार्थियों के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने पर बल दिया और बताया कि किस प्रकार हम बच्चों के जीवन में मानवीय मूल्यों का समावेश करें, जिससे प्रत्येक बच्चा मानवीय गुणों से परिपूर्ण , संस्कारवान और आत्मनिर्भर बन सके। उसके जीवन में गुणात्मक मूल्य की वृद्धि हो । उन्होंने अपील की कि शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग कर बच्चों में असफलता के भय को दूर करने दिशा में काम करे। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी यह सलाह दी कि वह भी अपने बच्चों को समय दें ताकि विद्यालय व अभिभावकों के सहयोग से बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके । अभिभावक बहुत अधिक अपेक्षाओं का बोझ बच्चों पर ना डालें क्योंकि बहुत अधिक अपेक्षाएं जीवन के आनंद को खत्म कर देती हैं। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के निदेशक महोदय श्रीष पाठक ने आंतरिक प्रेरणा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि बाह्य प्रेरणा हमें कुछ समय के लिए प्रेरित कर सकती है ,लेकिन आंतरिक प्रेरणा से हम स्व प्रेरित होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर शिक्षक, बच्चों समेत विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।