“बिग बिलियन स्माइल “कार्यक्रम के अंतर्गत कल दिनांक २०/१०/२०२२को चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने लालकुआं क्षेत्र की गरीब बस्तियों में बच्चों एवं जरूरत मंद लोगों को कपड़े, चाकलेट, मिठाई, दिये आदि सजावटी सामान वितरित किए। ताकि उनकी दिवाली भी रोशन हो सके।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने गरीब बच्चों संग मिलकर अपनी दीपावली की खुशी मनाई। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों ने बताया कि गरीब आर्थिक तंगी के कारण दीपावली नहीं मना पाते ऐसे में उनके बीच खुशियां बांटना ही सही मायने में दीपावली मनाना है। कार्यक्रम में प्रियांशी पाठक, नवनीत चौहान,पूरन किरौला,गीता कपूर एवं विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।
समाचार लेखक -अभिनव पंत
कक्षा-९