दिनांक 6/8/2023 रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत लालकुआं स्टेशन के उन्नयन हेतु शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर निबंध लेखन, चित्र कला एवं भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा । जिसमें निबंध लेखन सीनियर वर्ग में कक्षा -12की छात्रा आयुषी भट्ट प्रथम , उत्प्रेक्षा राणा द्वितीय एवं कंचन जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा -8की छात्रा आकांक्षा पाण्डेय प्रथम एवं लोकेश तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कक्षा-10के छात्र भुवनेश भैसोड़ा ने प्रथम एवं कक्षा -12की छात्रा श्रेणी भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा-8की छात्रा प्रज्ञा मनराल ने प्रथम , पलक जोशी ने तृतीय एवं कक्षा -4की छात्रा ख्याति शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं दूसरी तरफ भाषण प्रतियोगिता में कक्षा-10के छात्र सागर उप्रेती,कक्षा 12-के छात्र गौरव पाण्डे एवं कक्षा-8की छात्रा रश्मि दुम्का ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
मौके पर उक्त बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट, विधायक कालाढूंगी वंशीधर भगत एवं पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के अपर मंडल रेल अधिक्षक राजीव अग्रवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिनिधि गण एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चे,शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।