दिनांक 20/8/2023 को परंपरागत रूप से मां सरस्वती शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि रोटेरियन विक्रम सुयाल असिस्टेंट गवर्नर रोटरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रोटेरियन श्रीष पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, डायरेक्टर एक्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
डायरेक्टर श्रीष पाठक ने पौंधा भेंट कर मुख्य अतिथि रोटेरियन विक्रम सयाल का स्वागत किया। प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने पौंधा भेंट कर विशिष्ट अथिति रोटेरियन नरेंद्र लांबा का अभिनंदन किया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
विद्यालय के प्रबंधक श्रीष पाठक ने रोटरी के अपने अनुभव साझा किए और रोटरी के इतिहास और उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। साथ ही स्कूल के क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला और क्लब के द्वारा 12 वर्षों से से समाज सेवा में सक्रिय रहते हुए रचे गए इतिहास से सभी को अवगत कराया।
इंटरैक्ट क्लब ऑफ चिल्ड्रेन एकेडमी की नव निर्वाचित प्रेसिडेंट हर्षिता थापा और सेक्रेटरी नेहा भट्ट ने विगत वर्ष में आयोजित कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया ।जिनमें ब्राजील और लंदन के स्कूलों के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही हर्षिता ने डायरेक्टर श्रीष पाठक सहित सभी इंटरेक्टर्स को उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद किया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्षित जोशी और उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय ने गर्व के क्षण का अनुभव किया जब विद्यालय की छात्रा रहीं स्वाति कापड़ी ने डिस्ट्रिक्ट इंटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव के रूप में शपथ ग्रहण की। स्वाति ने विगत वर्ष हुई कार्यों की प्रशंसा की और नए अध्यक्ष हर्षित जोशी एवं उनकी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथि महोदय ने बैज लगाकर सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
नए अध्यक्ष हर्षित जोशी और सेक्रेटरी इशांत चौदसी ने इस वर्ष होने वाले कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस वर्ष टीम का पूरा जोर क्लब के ध्येय वाक्य इंपैक्ट एंड सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित रहेगा।
इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और वातावरण में अद्भुत उत्साह का संचार किया।
मुख्य अतिथि महोदय श्री सयाल ने छात्रों से अपने विचार एवं अनुभव साझा किए और रोटरी के ध्येय वाक्य ‘सर्विस अबोव सेल्फ’ की महत्ता का वर्णन किया। साथ ही महानुभावों ने छात्रों को अपने आशीर्वचन प्रदान किए।
विशिष्ट अतिथि महोदय नरेंद्र लांबा ने भी इंटरेक्टर्स को आशीष एवं मार्गदर्शन प्रदान किया और नई टीम को उसके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। महोदय ने इंटरेक्टर्स को भविष्य का निर्माता बताया और उन्हें समाज का नेतृत्व करने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर आशीष दुमका वीके शर्मा, रमेश शर्मा, नीलम शर्मा, अशोक मित्तल, आरआर आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
समाचार लेखक-अभिनव पंत
कक्षा-10