हल्द्वानी/ हल्दूचौड़ गोपी पुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कृष्ण स्वरूप मेमोरियल सभागार में कक्षा 3से कक्षा 5पर्यंत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के लिए विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास हेतु पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय श्रीष पाठक जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यही वह समय है, जब बच्चों में जीवन की नई ऊंचाईयां व उमंगें आकार लेना शुरू होती हैं। प्रत्येक बच्चे के व्यक्तित्व के विकास में अभिभावकों व स्कूल का सम्मिलित योगदान होता है ,इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी बच्चों के मनोविज्ञान को समझ कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अभिभावकों के साथ सकारात्मक चर्चा करना है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने कहा कि हमें बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।जिससे वे अपनी क्षमताओं का विकास कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने बताया कि क्षेत्रीय बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देने के लिए शिक्षा एवं संस्कृति के आदान- प्रदान हेतु विद्यालय विदेशी स्कूलों के साथ वर्चुअल प्रोगाम समय- समय पर करता रहा है,जो भविष्य में और बड़े स्तर पर होंगे। जिससे प्रत्येक बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं उनकी विशिष्ट योग्यता में निपुणता आएगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगा ।साथ ही मौके पर विद्यालय की कार्यप्रणाली एवं शिक्षण नीतियों से भी अभिभावकों को अवगत करवाया। अभिभावकों ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय -समय पर होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों के बेहतर भविष्य की मजबूत नींव तैयार की जा सके। इस दौरान सभागार में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों की सीखने की क्षमता , व्यवहार आदि से संबंधित विषयों पर परिचर्चा हुई। इस अवसर पर अभिभावकों समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।