आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को चिल्ड्रंस एकेडमी के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को हल्दूचौड़, हल्द्वानी स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में संचालित पंकज टेबल टेनिस एकेडमी में विभिन्न आयु वर्ग के बालक /बालिकाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में नैनीताल,हल्द्वानी , रुद्रपुर एवं हल्दूचौड़ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया और टेबल टेनिस में अपनी ज्वलंत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में अंडर 11,13,15 ,17 तथा ओपन में पुरुष व महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता अध्यक्ष नैनीताल टेबिल टेनिस एसोशिएशन,समित टिक्कू सचिव नैनीताल टेबिल टेनिस एसोशिएशन एवं अन्य मंचासीन महानुभावों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी । इस मौके पर दर्शकों ने बच्चों के रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया।ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट अंडर 11 बालक वर्ग प्रतियोगिता में ऑरम द् ग्लोबल स्कूल के अथर्व जुयाल, इंस्प्रेशन स्कूल के निसर्ग भट्ट, द् एचडी फाउंडेशन स्कूल के आरव सिंह तथा इंस्प्रेशन स्कूल के ही वंश जोशी ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरी तरफ बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की ख्याति शर्मा, महर्षि विद्या मंदिर की मानवी कोरंगा, द् शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल की विदुषी शर्मा तथा ब्लूमिंग एकेडमी के दिव्यांशी भट्ट ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 बालक वर्ग में इंस्प्रेशन स्कूल के अक्षित अधिकारी,ऑरम द् ग्लोबल स्कूल के अथर्व जुयाल, चिल्ड्रंस एकेडमी के चिराग परगाई तथा ब्लूमिंग एकेडमी के मानव भट्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ,वहीं बालिका वर्ग में इंस्प्रेशन स्कूल की गरिमा ,महर्षि विद्या मंदिर की मानवी कोरंगा, चिल्ड्रंस एकेडमी की ख्याति शर्मा ,इंस्प्रेशन की अंजलि ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । अंडर 15 बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी के तनुज सिंह सुगरा, भास्कर जोशी ,इंस्प्रेशन स्कूल के एकलव्य ढींगरा, शिवांग डसीला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की भूमिका सूॅंठा, बीएलएम एकेडमी की दिव्या जोशी इं इंस्प्रेशन स्कूल की गरिमा जोशी एवं चिल्ड्रंस एकेडमी की ख्याति शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग में रामजस डे बोर्डिंग के प्रियांशु जोशी चिल्ड्रंस एकेडमी के तनुज सुगरा इंस्प्रेशन स्कूल के शिवांग डसीला तथा चिल्ड्रंस एकेडमी के भास्कर जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ,वहीं बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की भूमिका सूॅंठा, बीएलएम एकेडमी की दिव्या तथा चिल्ड्रंस एकेडमी की ही ज्योतिका परगाई एवं ख्याति शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।
ओपन पुरुष वर्ग मेंअंकित राय, प्रियांशु जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की भूमिका सूॅंठा, अनुष्का लोहनी, ज्योतिका परगाई एवं बीएलएम एकेडमी की दिव्या जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के फाइनल में कल्पित चौसाली विजेता और पियूष कुमार उपविजेता रहे। मौके पर सभी विजेता एवं उपविजेताओं को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए तथा इसी तरह खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी गई ।इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीष पाठक, डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक,डी के काण्डपाल उपाध्यक्ष नैनीताल टेबिल टेनिस एसोशिएशन,अजय चौधरी प्रबंधक होली ट्रिन्टी स्कूल समेत निर्णायक के रूप में नीरज शर्मा, पियूष कुमार, पंकज बिष्ट, अंकित राय समेत समस्त विद्यालय परिवार एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।