हल्द्वानी, हल्दूचौड़,गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी की कक्षा-4की छात्रा योगिता जोशी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयनित है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने इस खुशी के मौके पर छात्रा को शुभकामनाएं दी।साथ ही विद्यालय छात्रा की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है ।मौके पर चयनित छात्रा समेत विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।