आज दिनांक 21/3/2024 को हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में ला- इन्फैंशिया के प्रेप 2 के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। नन्हे -मुन्ने बच्चे ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहने दिखाई दिए, ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन बच्चों को अपने आप में स्पेशल महसूस करने के लिए एक प्रयास है। इस अवसर पर नन्हे -मुन्ने बच्चों ने अपने मधुर संगीत से सभी को मोहित कर लिया ।तत्पश्चात बच्चों को अपने अभिभावकों के साथ एक-एक कर मंच पर बुलाया गया और उन्हें मेडल ,एकेडमिक सर्टिफिकेट, अचीवमेंट सर्टिफिकेट डिग्री के रूप में दिए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक,ला- इन्फैंशिया की निदेशिका कविता पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक, प्रशासिका रेनू मिश्रा सहित सभी ला- इन्फैंसिया की शिक्षिकाएं-अंजना चौहान, मंजू बिष्ट , पूजा बिष्ट ,पूजा उपाध्याय व अभिभावक सम्मिलित रहे। विद्यालय के निदेशक महोदय ने नन्हे- मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं दी ।ला -इन्फैंशिया की निदेशिका कविता पाठक ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने व उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का एहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है ।इस तरह के समागम से बच्चों में नवीन, श्रेष्ठ , सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता व आत्मविश्वास पैदा होता है ,जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है। विद्यार्थियों के विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सफलतापूर्वक अग्रसर होना सीखाते हैं।