आज दिनांक 15/05/ 2024 को गोपी पुरम स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ऋषिका पाठक ने एथिकल हैकर्स व हैकर्स में अंतर बताते हुए विद्यार्थियों से हैकिंग से संबंधित प्रश्न पूछे तथा मौके पर विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत कर दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अटैक, लाइव लोकेशन मोडिफिकेशन, एथिकल हैकिंग तथा साइबर सुरक्षा की जानकारी दी व साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते करियर की संभावनाओं से बच्चों को अवगत कराया।इस दौरान कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के कारण साइबर सुरक्षा का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जैसे-जैसे हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता भी उतनी ही अधिक बढ़ती जा रही हैं इसलिए आज साइबर सुरक्षा एवं साइबर अटैक के प्रति बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक एवं विद्यालय के शिक्षकों सहित कक्षा आठ से दस तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।