आज दिनांक 24 /7 /2024 को चिल्ड्रन्स एकेडमी के कृष्ण स्वरूप मेमोरियल सभागार में रोटरी क्लब एवं इंटरेक्ट क्लब ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक बच्चों का निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण किया गया ।
इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ हेमंत पंत (भारत ऑप्टिकल) एवं दंत चिकित्सिका डॉ० प्राची मेहरा बिष्ट के द्वारा बच्चों को दांतों एवं आंखों की देखभाल एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई। मौके पर रोटेरियन अध्यक्ष अनिल कर्नाटक, सचिव पी०एस० पपोला ,कोषाध्यक्ष वी०के० शर्मा एवं रोटेरियन एल० एम० भट्ट, तथा विद्यालय के निदेशक महोदय श्रीष पाठक एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक उपस्थित रहे।