रविवार दिनांक 27 अक्टूबर को भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के 30 से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आठ राउंड हुए जिनमें बच्चों से भारत से संबंधित अनेक सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता में चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 11 के मेधावी छात्र एवं 10th उत्तराखंड बोर्ड टॉपर रहे अभिनव पंत और कक्षा 9 की होनहार छात्रा आकांक्षा पांडे ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बता दें कि विगत वर्ष भी चिल्ड्रेंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र अभिनव पंत एवं उज्जवल जोशी सीनियर वर्ग में विजयी रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष चंद्रेश भाटिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।