लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में सबसे बड़ी बाधक हमारी स्वयं की इंद्रियां हैं । अगर मनुष्य अपनी इंद्रियों को नियंत्रण में रखना सीखले , तो उसे अपना लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी। इंद्रियां मनुष्य को सांसारिक जीवन से जोड़े रखती हैं । ये मनुष्य में मोह, लालच, ईर्ष्या, क्रोध आदि भाव पैदा कर उसे वासनाओं से बांधे रखती हैं। अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करना सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आज के समय में जहां हर जगह भटकाव है, ऐसे में जो व्यक्ति अपने मन को नियंत्रित करना सीखले तो उसे लक्ष्य प्राप्ति में कोई परेशानी नहीं होगी।
लेखिका-रचना
कक्षा 11