सफलता या असफलता सिर्फ किस्मत पर नहीं बल्कि व्यक्ति की मेहनत और आदतों पर निर्भर करती है। सफलता हासिल करने के लिए अपनी रोज की आदतों में सुधार करना अपरिहार्य है। लोभ या लालच करना मनुष्य की सबसे बुरी आदतों में एक है. लोभी व्यक्ति कभी संतुष्ट नहीं होता है.
नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्ति भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते. क्योंकि किसी कार्य को प्रारंभ करने से पहले ही वे नकारात्मक विचारों से भर जाते हैं. आलस्य करना ऐसी बुरी आदत है जो सफलता के मार्ग में हमेशा अवरोध उत्पन्न करती है. किसी कार्य में यदि आपको आलस आ जाए तो कबीर का ये दोहा स्मरण करें ‘काल करे सो आज कर, आज करे सो अब । पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब॥’
हर सफल व्यक्ति अपनी असफलता की जिम्मेदारी स्वीकार करता है और इसके लिए समय, किस्मत या किसी व्यक्ति को इसका दोषी नहीं ठहराता है, बल्कि वह इससे सीख लेता है और आगे बढ़ने का प्रयास करता है। इसलिए हमें हमारी आदतों के बारे में बड़े ही गौर से चिंतन करना चाहिए कि क्या वे हमारे लिए फायदेमंद हैं या उनसे हमें नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए अपने जीवन में कुछ ऐसी आदतों को शामिल करना जरूरी है, जिनसे आपको सफलता पाने में मदद मिले। हर कोई चाहता है कि वह जीवन में सफलता हासिल करे, लेकिन हर इंसान की अपनी-अपनी आदतें होती हैं, जो तय करती हैं कि वह व्यक्ति सफल बनेगा या नहीं। सफल व्यक्ति अपने समय का सदुपयोग करते हैं और नए कामों की योजनाएं बनाते हैं। हर सफल व्यक्ति अपनी असफलता की जिम्मेदारी स्वीकार करता है और इसके लिए समय, किस्मत या किसी व्यक्ति को इसका दोषी नहीं ठहराता है, बल्कि वह इससे सीख लेता है और आगे बढ़ने का प्रयास करता है।
लेखिका-संतोषी राणा
कक्षा-11