एक विद्यार्थी होने के नाते समय के सदुपयोग के बारे में हमें पता होना चाहिए। एक विद्यार्थी का जीवन तभी सफल होता है जब वह अपने समय के हर क्षण का उपयोग करता है।
संत कबीर का निम्नलिखित दोहा मुझे हमेशा समयनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है।
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ॥
हम सभी अपने-अपने जीवन में समय का उपयोग तो किसी-न-किसी प्रकार से कर ही रहे हैं लेकिन प्रश्न यह उठता है कि क्या हम अपने उसी समय का उपयोग सदुपयोग के रूप में कर रहे हैं? अगर नहीं, तो फिर हम अपने समय का सदुपयोग कैसे करें? सबसे पहले हमें ये समझना होगा कि हमें अपने हर एक क्षण हर एक पल का सही उपयोग करना है। हमें अपने किसी भी पल को खाली नहीं जाने देना है। जीवन में वो इंसान ही सफलता हासिल करता है, जिसने अपने समय का सही उपयोग किया हो और अपना हर काम समय के अनुसार ही किया हो।
हम सभी को अपने समय के हर पल का सही दिशा में उपयोग करना चाहिए क्योंकि समय का सही इस्तेमाल करने वाले लोग ही अपने जीवन में सफल होते हैं। समय जीवन का वो चक्र है, जो हमारे लिए सफलता के कई अवसर लाता है, बस हमें उसे पहचानने की ज़रूरत होती है। समय का सदुपयोग करके हम अपने हालातों को बदल सकते हैं। यदि हम बस समय का ही सदुपयोग कर लें, तो हम भी अपने जीवन में धनवान, सबल और विद्धवान बन सकते हैं। समय का सदुपयोग करने से हमें परम सुख, वैभव और आनंद मिलता है। समय का सदुपयोग करने से ही हमारी शारीरिक और मानसिक उन्नति का विकास होता है।
आलेख कृत – नित्या बेलवाल
कक्षा – ८