आज दिनांक 10/ 12 /2022 को चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में वार्षिक खेल महोत्सव “athletes allure” का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा १ एवं कक्षा २के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा खेल में अपनी ज्वलंत प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
तदुपरांत खेलों का प्रारंभ बालिका वर्ग की 30 मी० दौड़ के साथ किया गया।जिसमें इशिता धनिक ने प्रथम स्थान , याशी ने द्वितीय स्थान तथा मानवी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं बालक वर्ग में जयंत सिजवाली व ऋषभ रजवार ने प्रथम , चिराग दुम्का व यश राणा ने द्वितीय तथा निखिल चौधरी व हनी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुक बैलेंस दौड़ में कशिका मेहरा ने प्रथम ,आदर्श कुमार ने द्वितीय तथा प्रणव जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पिरामिड बनाओ प्रतियोगिता में नवधा जोशी ने प्रथम स्थान, रुद्र चंद्र ने द्वितीय तथा सानवी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पगबाधा दौड़ में युवराज व रोहन ने प्रथम, भावेश तथा गीतांशु ने द्वितीय तथा रोशन व तेजस तृतीय स्थान प्राप्त कर संयुक्त रूप से विजयी रहे। समारोह का समापन उक्त प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को मेडल देकर तथा उत्साहवर्धन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ,प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, प्रियांशी पाठक एवं बच्चों समेत अभिभावक उपस्थित रहे।
समाचार लेखिका -पूजा जोशी
कक्षा-१२