दिनांक 12 दिसम्बर 2022(सोमवार) को चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गोपीपुरम हल्दूचौड़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शारीरिक व मानसिक क्षमता का अनुपम प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस दौरान प्ले ग्रुप से प्रेप-टू तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्राप्त किये।
यहां प्रधानाचार्या मोनिका जोशी जी ने सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया। क्रीडा प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने एवं शारीरिक व मानसिक विकास के साथ साथ उनमें अपनी एक विशेष पहचान बनाने के लिए प्रेरित करना है। जिससे बच्चों को उज्ज्वल भविष्य बनाने में बेहतरीन अवसर मिल सकें। आज के आधुनिक युग में बच्चे जहां अपना अधिकांश समय मोबाइल में बिताते हैं, वहीं कुछ युवा नशा संस्कृति में लिप्त हैं, ऐसे में खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को सही दिशा व दशा प्रदान करती है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की गई ।
यहां मौके पर निदेशक श्रीष पाठक, प्रियांशी पाठक , रेनू मिश्रा , नवनीत चौहान समेत अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
समाचार लेखिका-स्नेहा बिष्ट
कक्षा-८