आज दिनांक 26 जनवरी 2023 गोपी पुरम, हल्दूचौड़ स्थित विद्यालय चिल्ड्रंस एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक जी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर उनके द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा गणतंत्र दिवस के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गाने, नृत्य ,भाषण आदि प्रस्तुत कर सभी के हृदय में देश प्रेम की भावना को उत्तर उत्तर बढ़ाया ।जिससे पूरा विद्यालय ही देश भक्ति के रंग में रंग गया।इस अवसर पर एडवोकेट एच एन पाठक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार बच्चों के साथ उपस्थित रहा।
समाचार लेखिका
भूमिका जोशी
कक्षा-११