पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 3अगस्त 2024 को गोपीपुरम, हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में रोटरी क्लब के अन्तर्गत इंट्रेक्ट क्लब आफ चिल्ड्रंस एकेडमी के अधिस्थापना समारोह में पूर्व पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सौंपा। समारोह में शामिल मुख्य अतिथि एवं रोटरी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित इंट्रेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमान्डेंट आई० टी० बी० पी० अनिल सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल कर्नाटक, रोटेरियन मनोज साह,एल0एन0भट्ट, प्रवींद्र रौतेला,सुनील जोशी , प्रियांशी पाठक ,बसंत रावत ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं पद की गरिमा तथा जिम्मेदारियों के उचित निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया।
मौके पर रोटेरियन श्रीष पाठक ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं इंट्रेक्ट क्लब के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला।मौके पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना रावत,नीलम शर्मा, कविता पाठक, विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी एडमिनिस्टर रेनू मिश्रा समेत समस्त विद्यालय उपस्थित रहा।