हल्द्वानी/हल्दूचौड़ ,गोपी पुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वर्ल्ड विजन पब्लिकेशन के तत्वावधान में आज दिनांक २०अक्टूबर २०२२ को त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने फीता काट कर किया। मेले में साहित्य, विज्ञान, इतिहास से लेकर मनोरंजन तक की विविध पुस्तकों को समेटा गया है। जिसमें रोविन शर्मा, अब्दुल कलाम आदि दिग्गज लेखकों की कृतियां भी उपलब्ध हैं। मेले में बच्चे अपने रुचि एवं स्तरानुकूल पुस्तकें पाकर खुश नजर आए।मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत एवं रुचि को बढ़ावा देना है।आजकल के बच्चों की दिनचर्या में पुस्तकों की जगह मोबाइल ने ले ली है। बच्चे मोबाइल के आदी हो गए हैं। जिसका उनके आंखों पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है।उन्हें अपने पाठ्य पुस्तक के अलावा अन्य पुस्तक पढ़ने की लालसा खत्म हो चुकी है।उनके अंदर पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालने के लिए तथा ज्ञानवर्धक सीखने के उद्देश्य से स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार बच्चों सहित पुस्तक मेले में उपस्थित रहा।
आकांक्षा जोशी
कक्षा -१२