चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से दस दिवसीय समर कैंप का आज दिनांक 31/5/24 को समापन हुआ। आयोजन 20 मई से 31 मई तक सुबह 8 बजे से 12:00 बजे तक किया गया।जिसमें प्रैप 2 से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य,संगीत, योगा ,आर्ट और क्राफ्ट, स्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, पाक कला आदि गतिविधियों में प्रतिभाग किया तथा समर कैंप में सीखी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने कहा कि बच्चों को समर कैंप में , विभिन्न गतिविधियों एवं खेलों के माध्यम से नई चीजें सीखने का अवसर मिलता है जिससे बच्चों की प्रतिभाओं का पता चलता है और उनका सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है| इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ प्रतिभागी बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।