भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए चिल्ड्रंस एकेडमी के 4 बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित दिनांक 8/10/2023को भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं के तत्वावधान में आयोजित प्रश्र मंच द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 मोहन बिष्ट विधायक एवं कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर वर्ग में कक्षा- 10 के अभिनव पंत और उज्जवल जोशी ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहे और वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा -8की आकांक्षा पाण्डे और नम्रता काण्डपाल ने भी संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी रहे और तृतीय चरण की भारत को जानो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर अपना चयन सुनिश्चित किया है।इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर अभिभावक, आयोजक टीम , प्रतिभागी बच्चों समेत शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।