चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में नए सत्र के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत वेदोच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लालकुआँ मोहन सिंह बिष्ट, सीओ लालकुआँ संगीता टम्टा ने शिरकत की।
इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सी०ओ० लाल कुआं संगीता टम्टा ,कोतवाललालकुआं डी०आर ०वर्मा एवं चौकी इंचार्ज हल्दूचौड़ सोमेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्कूल कैबिनेट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत पद, गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। कैबिनेट में कक्षा 12वीं के छात्र शुभ दुम्का को सीनियर हैड ब्वाय, कक्षा बारहवीं की छात्रा गायत्री जोशी को सीनियर हैड गर्ल के रूप में शपथ दिलाई गई। साथ ही कक्षा 11 के छात्र सूरज सिंह बिष्ट को स्पोर्ट्स हैड ब्वाय एवं कक्षा 11वीं की छात्रा योगिता मेहरा को स्पोर्ट्स हैड गर्ल, डिप्युटी हेड ब्वाय के रूप में कक्षा 10 के छात्र उज्जवल पांडे , डिप्युटी हेड गर्ल कक्षा 10वीं की छात्रा मनसा जोशी ,डिसिप्लिन इंचार्ज बॉय मोहित दुम्का,डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल आयशा रावत ने अपना पदभार संभालते हुए शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने उत्तरदायित्वों का पालन कर अन्य विद्यार्थियों के लिए आदर्श स्थापित करने की अपील की।मौके पर सी० ओ० लालकुआं संगीता टम्टा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नशा मुक्त समाज बनाने एवं नशे के दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराया।विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने विद्यालय की उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि चिल्ड्रंस एकेडमी इस क्षेत्र में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है ।मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने भविष्य के निर्माण की नींव रखने की सलाह दी।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा, कक्षा 6 से 12 वीं पर्यंत विद्यार्थियों सहित शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।