चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 14 फरवरी को कथक के दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में कथक प्रशिक्षका बिरजू महाराज जी की शिष्या विश्व प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना लंदन निवासी काजल शर्मा रही। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को कथक की बारीकियों से अवगत कराते हुए खड़े होने का तरीका ,हस्त संचालन, पैरों का संचालन,चेहरे के भाव, नजाकत, लय ताल आदि का अभ्यास कराया। साथ ही कथक की पृष्ठभूमि से भी छात्राएं अवगत हुई। इस दौरान प्रतिभागी छात्राओं द्वारा कथक की सुन्दर प्रस्तुति पर विद्यालय द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र एवं मुमेंटो प्रदान किये गए। कथक कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने बताया कि कथक भारतीय कला की पहचान है बच्चे इस कला से जुड़ पाए और कथक के प्रति रुझान एवं कथक कला से जुड़कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें, एवं नृत्य के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना सकें। विद्यालय परिवार ने बताया कि छात्राओं की कथक में निरंतरता एवं रुचि लाने के लिए विदुषी काजल शर्मा ऑनलाइन के माध्यम से छात्राओं के साथ बनी रहेंगी एवं प्रतिवर्ष विद्यालय में आकर बच्चों के कथक कौशल का अवलोकन करेंगी तथा अपने दिशा निर्देश समय-समय पर देती रहेंगी। इस दौरान गैहर्ड स्टैंगल एवं कथक नृत्यांगना ऐन स्टैंगल भी विद्यालय में उपस्थित रहे। विदित रहे कि विदुषी काजल शर्मा यूरोप के कई देशों में कथक प्रशिक्षण देकर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं।