हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी में आज दिनांक 28/4 /2023 को स्कूल कैबिनेट गठन के लिए हेड बाॅय,हेड गर्ल, डिप्युटी हेड बाॅय, डिप्युटी हेड गर्ल, डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल , डिसिप्लिन इंचार्ज बाॅय , स्पोर्ट्स हेड बाॅय, स्पोर्ट्स हेड गर्ल पदों हेतु मतदान का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के साथ शिक्षक , शिक्षिकाओं समेत विद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देकर मतदान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मतदान प्रक्रिया को समझा एवं भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली को करीब से जाना। मतदान समारोह के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने बताया कि लोकतांत्रिक मूल्यों की अवधारणा को स्पष्ट करना, वोट के महत्व को समझाना, छात्रों को जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं के दायित्वों के बारे में जागरूक करना है।मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक, कविता पाठक , प्रधानाचार्या मोनिका जोशी , रेनू मिश्रा , प्रमोद जोशी समेत पूरा विद्यालय परिवार बच्चों के साथ उपस्थित रहा।