हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।
यह कार्यक्रम 1928 में भारतीय भौतिक वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की याद में 28 फरवरी को मनाया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कक्षा ६से कक्षा ९प्रर्यंत विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ-साथ अपने साथियों को अपनी उत्कृष्ट परियोजनाएँ दिखाईं। विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने बताया कि तकनीक के साथ तालमेल बिठाने और विज्ञान के तथ्यों पर पकड़ मजबूत रखना विद्यार्थियों के लिए जरूरी है। विद्यालय की प्रिंसिपल मोनिका जोशी ने कहा कि आज का दिन नोबेल पुरस्कार विजेता, भौतिक वैज्ञानिक सीवी रमन के योगदान को याद करने के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।