आज दिनांक 21/10/23 को, हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सरी से प्रैप 2 तक के नन्हे – मुन्हे बच्चों ने रामायण के विभिन्न किरदारों की भूमिका में सजकर, सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस अवसर पर कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने रामायण का नाट्य मंचन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसका सभी दर्शकों ने आनंद लिया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में रावण के पुतले का भी दहन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के निदेशक महोदय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना एवं उन्हें रामायण के विभिन्न महान व्यक्तित्वों के नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की सीख देना है। इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहा।