हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल के पाॅंच विद्यार्थियों का एसजीएफआई द्वारा आयोजित ‘राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 14 में भूमिका सूठा,अंडर 17 में भास्कर जोशी व तनुज सिंह एवं अंडर-19 में नरेश कुमार व ज्योतिका परगाई ने राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अपना चयन सुनिश्चित कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।उनकी इस सफलता से विद्यालय व क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका जोशी एवं निदेशक श्री श्रीष पाठक जी ने चयनित सभी विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।