आज दिनांक -10 नवंबर 2023 को हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली सजाओ में कक्षा-11प्रथम,कक्षा-8 द्वितीय एवं कक्षा -9 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही मौके पर दिया,मोमबत्ती,लैंप,वॉल हैंगिंग आदि बनाए गए तथा बच्चों द्वारा अपनी कक्षाएं सजाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक , प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, प्रशासिका रेनू मिश्रा सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
इस आयोजन में विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय और असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाई जाती है। दीपावली सत्य ,कर्म और सद्भावना का संदेश देती है। यह त्योहार हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देता है। इस पुनीत मौके पर समस्त विद्यालय परिवार बच्चों के साथ उपस्थित रहा।