हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी, स्कूल के कृष्ण स्वरूप मेमोरियल सभागार में बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , जिसमें बाल मनोभावों को अत्यंत मनोहर रुप में प्रस्तुत किया गया। साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बाल दिवस के महत्व एवं उद्देश्य से अवगत कराया गया व नेहरू जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने व उनके उच्च जीवन आदर्शो का अनुसरण करने की सीख दी गई। इस मौके पर बच्चों को उपहार एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मौके पर समस्त विद्यालय परिवार बच्चों सहित उपस्थित रहा।