दिनांक 5 सितंबर को चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान एवं उनकी प्रेरणादायी जीवनी से बच्चों को अवगत कराया गया।इस दौरान बच्चों के द्वारा शिक्षकों को समर्पित विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिसमें विद्यार्थी तथा शिक्षक के संबंधों की गहराई को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला गया।मौके पर बच्चों के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।