हैप्पी मदर्स डे टू ऑल मॉम
मां शब्द एक शब्द है। हम इसकी किसी भी रिश्ते से तुलना नहीं कर सकते ।मैं अपनी मां के लिए लिख रही हूं ।मेरी मां मुझे बहुत याद आती है। आज हम इतने बड़े हो गए हैं। अपनी मां के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं ।हमें अपनी मां के लिए टाइम निकालना चाहिए ।सारे रिश्ते मिल जाते हैं परंतु हमें एक मां कभी नहीं मिल सकती। हमारी मां हमें सारे संस्कार सिखाती है। मां के संस्कारों से हम आगे चलते हैं। बचपन से मेरी मां मुझे बहुत कहानी और घर की छोटी-छोटी कहानियां सुनाती थी। मेरी पहली टीचर मेरी मां है ।मेरी मां को पढ़ाई करना व टीचर बनने का बहुत शौक था। मेरी मां हमेशा एक बात बोलती थी। बेटा कोई कैसा भी हो आप हमेशा अपनी सोच अच्छी रखो। दूसरे के लिए हमेशा अच्छा सोचो।
आई मिस यू मां, आई लव यू मां, हमेशा याद आओगे।
लेखिका- दीपा
पुत्री का नाम- माही