मेरी मां वह है जो मेरे साथ हर पल रहती है। सुबह उठने से रात के सोने तक और कभी-कभी तो सपने में भी हंसती, खिलाती, डांटती है ।मां के आंचल के नीचे लगता है कि सारा संसार है। मां के साथ रहने से मुझे किसी और की क्या जरूरत है। मां मेरा आत्मविश्वास है। हंसना, खेलना ,कूदना ,पढना और न जाने कहां-कहां और क्या-क्या करती है। मां के साथ रहने से सारा दुख दर्द भूल जाते है। और मजाल है कोई मुझे बोल सके मेरे साथ ही हंसती है मेरे साथ ही रोती है मेरी मां पूरी दुनिया की एक सबसे अच्छी मां है। आई लव यू मां।
लेखिका-गीतान्जली
पुत्री का नाम-शिवांगी