दिनांक 12/ 11/ 2022 को चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल के तत्वाधान में ‘गैलेक्सी ऑफ संस्कार’ नाम से एक अभिनव कार्यक्रम का आयोजन’ हल्दूचौड़ स्थित शिवा बैंकेट हॉल’ में किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा दो पर्यंत बच्चों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिनिधि गण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनीष कुमार सिंह (एस०डी०एम०, हल्द्वानी) विशिष्ट अतिथि डी०आर०वर्मा( इंस्पेक्टर कोतवाली ,लालकुआं), एच०एन०पाठक (एडवोकेट हाइकोर्ट), विशिष्ट अतिथि सचिन कुमार (तहसीलदार) विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए हुए विद्यालय की एच०आर० प्रियांशी पाठक ने बताया कि हम इस तरह के अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में संस्कार एवं विज्ञान दोनों की समझ विकसित करना चाहते हैं ताकि बच्चे आधुनिक तकनीकी ज्ञान के साथ साथ सदाचारी भी बनें।
मौके पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि ने इस मौके पर इस अभिनव कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि चिल्ड्रंस में अध्ययनरत बच्चे सुरक्षित हाथों में है।
इस अवसर पर सबसे पहले कक्षा 2 के बच्चों द्वारा भगवान सूर्य की वंदना करते हुए अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसी क्रम में कक्षा एक के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन कर हमें स्वस्थ रहने की सीख दी गई,तथा यूकेजी के बच्चों ने’ प्लानेट एंड सोलर सिस्टम’गीत तथा’ बीते कल से’ गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, नर्सरी के बच्चों ने ‘तारे आसमान की धरती पर’ तथा ‘धरती का दिल क्या बोले ‘गाने पर नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात यूकेजी के बच्चों ने ‘आसमान को छू कर देखा’ गाने पर पर नृत्य करके सभी का दिल छू लिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने ‘ना काटो मुझे’ गाने पर नृत्य के माध्यम से वृक्षों की कटाई को रोकने का तथा पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया,। जिसके बाद यूकेजी के बच्चों ने एक बड़े प्रसिद्ध गीत ‘दिल में मार्स’पर नृत्य करके दर्शकों में उमंग का संचार कर दिया। इस दौरान बच्चों ने अंतरिक्ष के तथ्यों से रूबरू कराया। कार्यक्रम का समापन हमारे देश के वैज्ञानिकों तथा हमारे देश के सैनिकों ‘ है सलाम तुम्हें’ देश भक्ति गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य सदस्य अभिभावकों सहित बच्चे उपस्थित रहे।
समाचार लेखक
विनय सिंह दिगारी
कक्षा -8