आज दिनांक 12जुलाई2023 को चिल्ड्रंस एकेडमी के तत्वावधान में बुधवार को हल्दूचौड़, हल्द्वानी स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल सभागार में पंकज टेबल टेनिस एकेडमी के तत्वावधान में विभिन्न आयु वर्ग के बालक /बालिकाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में नैनीताल,हल्द्वानी , रुद्रपुर एवं हल्दूचौड़ क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया और टेबल टेनिस में अपनी ज्वलंत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में अंडर 11,13,15 ,17 तथा ओपन में पुरुष व महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समित टिक्कू डायरेक्टर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल,डी के काण्डपाल उपाध्यक्ष टेबिल टेनिस एसोशिएशन, श्रीष पाठक निदेशक चिल्ड्रंस एकेडमी एवं डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।तदुपरांत इस अवसर पर मंचासीन महानुभावों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दर्शकों ने बच्चों के रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया। इस मौके पर निर्णायक के रूप में नीरज शर्मा, पियूष कुमार, पंकज बिष्ट, अंकित राय समेत समस्त विद्यालय परिवार एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।