आज के दौर में सफल कौन नहीं होना चाहेगा, अक्सर खबरों में सफल होने की बातें होती हैं परन्तु सफल बनने में कितनी मेहनत लगती है। यह कोई नहीं बताता। हम सभी मनुष्य हैं और भगवान की तरह संपूर्ण नहीं हो सकते। हर किसी में कुछ ना कुछ कमी होती है।
अक्सर हम सभी में कुछ ऐसी आदतें होती है जो एक दिन हम पर हावी हो जाती हैं और सफलता में बाधक बनती हैं । आइए अब हम सफल होने में बाधा बनने वाली आदतों का उल्लेख करते हैं, मोबाइल एक ऐसी चीज है जो आज के दौर में एक यंत्र ही नहीं बल्कि मनुष्य का एक अंग बन चुका है। थोड़ा सा भी इधर-उधर हुआ श्वास रुक जाती है और यही आदत एक दिन हावी हो जाती है।
अक्सर कुछ लोगों को बहस की आदत होती है पर जो व्यक्ति बुद्धिमान होता है जो बेबजह बहस ना कर मौन रहता है। आज के इंटरनेट की दुनिया में वर्क फ्रॉम होम तो चल रहा है पर लोग इसके नाम पर आलस को अपने परिवार का सदस्य बना रहे हैं देर से उठाना तो एक ट्रेंड बन चुका है ।ब्रह्म मुहूर्त का तो कोई मोल ही नहीं है ।कहीं ना कहीं यह भी सफलता में बाधक बन रहा है। अंत में मैं यह कहना चाहूंगा कि हर कोई व्यक्ति सही नहीं हो सकता है मुझ में भी कुछ ना कुछ कमियां होंगी पर इन्हें सही वक्त पर छोड़ना ही हमारी भलाई है।
लेखक- सागर उप्रेती
कक्षा 11