आज दिनांक 18/4/2023को गोपी पुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीसरे एग्जीक्यूटिव अपराइजिंग ए कैरियर पाॅडकास्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एन0 एस 0जी0 कमांडेंट प्रशांत शर्मा ने कक्षा-8से कक्षा-12पर्यंत विद्यार्थियों को कैरियर से सम्बंधित सलाह देते हुए बताया कि सर्वांगीण विकास के लिए विचारों को सुदृढ़ कर मस्तिष्क का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है।सफलता का मंत्र लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए कठिन परिश्रम करना है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें असफलताओं से निराश होने के बजाय उनसे सीख लेनी चाहिए।इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा अपने कैरियर से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए और मौके पर विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत कर दिशा निर्देश दिए ।मौके पर अच्छी पुस्तकों के अध्ययन की अपील की और ज्ञानार्जन के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी इस कार्यक्रम में काफी उत्सुक नजर आए । कार्यक्रम बच्चों को कैरियर बनाने में अवश्य मददगार होगा। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक जी ने अतिथि का बच्चों को दिशा निर्देश देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक,नीरज शर्मा समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
समाचार लेखक -शुभ दुम्का
कक्षा-12