हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी में आज दिनांक 26/4 /2023 को हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संस्थापक गौरव त्रिपाठी जी के सानिध्य में किया गया। जिसमें वीर, करुण, हास्य आदि सभी रसों से संबंधित स्वरचित कविताएं कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों द्वारा सुनाई गई। इस अवसर पर गौरव त्रिपाठी के द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया एवं साथ ही कविता लिखने की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, बसंत जोशी, नवनीत चौहान ,प्रमोद जोशी, विमला मनराल, दीपा सनवाल समेत प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।