आज दिनांक २९अक्टूबर २०२२ को इंट्रा जोनल इंट्रेक्ट क्लब हल्द्वानी एवं चिल्ड्रंस एकेडमी के तत्वावधान में शनिवार को हल्दूचौड़, हल्द्वानी स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न आयु वर्ग के बालक /बालिकाओं के लिए आयोजित एक दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिवालिक इंटरनेशनल, चिल्ड्रंस एकेडमी,आर०ए०एन ०
रुद्रपुर,आर०ए०एन० विलासपुर के बच्चों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया और टेबल टेनिस में अपनी ज्वलंत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।तदुपरांत इस अवसर पर उपस्थित रोटेरियन प्रवींद्र रौतेला (डिस्ट्रिक्ट इंट्रेक्ट स्पोर्ट्स चेयरमैन )एवं अनिल जोशी (डिस्ट्रिक्ट इंट्रेक्ट चेयरमैन) ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।तदुपरांत बच्चों के रोमांचक मुकाबले का सभी दर्शकों ने लुत्फ उठाया। जिसमें अंडर १५बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की छात्रा भूमिका सूठा ने प्रथम ,आर०ए०एन० रुद्रपुर की भूमिका ब्रजवासी द्वितीय तथा मेधा महेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर १५ बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी के छात्र भास्कर जोशी प्रथम एवं तनुज सिंह को द्वितीय तथा आर०ए०एन०के छात्र अर्नव सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर १८बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की छात्रा अनुष्का लोहनी प्रथम ,ज्योतिका परगाई द्वितीय तथा आर०ए०एन०की छात्रा ध्वनि मित्तल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ अंडर १८बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी के छात्र पियूष आर्या प्रथम ,नरेश कुमार द्वितीय तथा आर० ए०एन० के छात्र अर्जुन महेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी वीजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मुमैन्टो प्रदान किए। प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में पंकज बिष्ट,नीरज शर्मा और अभिनव चौधरी रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, एच०आर०प्रियांशी पाठक , कोआर्डिनेटर कविता पाठक, रश्मि रौतेला (डायरेक्टर बी ०जी०बीज स्कूल) ,अजय चौधरी प्रबंधक होली ट्रीनिटी स्कूल,पंकज बिष्ट कोच , एडमिन केप्टन प्रेमगिरी गोस्वामी, रोटेरियन वी०के०शर्मा,सुनील जोशी, अशोक मित्तल, रमेश शर्मा एवं शिक्षक सूरज शर्मा, गोविंद परिहार, नवनीत चौहान, मनोज जोशी,प्रमोद जोशी, बसंत जोशी, शिक्षिका भावना कन्याल समेत कई शिक्षक एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।
समाचार लेखिका -गायत्री जोशी
कक्षा-११