आजकल हल्द्वानी शहर की सड़कों पर दिन-ब-दिन अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग बढ़ती जा रही है। जिसके कारण सड़कों पर जाम लग रहा है।और दूसरा बड़ा कारण शहर में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है ,लेकिन कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है। सरकारी तंत्र भी कुंभकरणीय निद्रा में है।यही कारण है जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है ।जाम के कारण व्यक्ति का अमूल्य समय जाम में फंसने की वजह से बर्बाद हो रहा है।
शहर की मुख्य सड़कों पर रविवार के दिन तो वाहन रेंगते नजर आते हैं। बार-बार जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलपड़ाव से नगर निगम कार्यालय तक पहुंचने में ही वाहन चालकों को ३० मिनट से अधिक समय लग जाता है। वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
-कभी यह जाम कई घंटों तक भी जारी रहताहै, जो खतरनाक भी साबित होता है क्योंकि जाम के खत्म होने के इंतजार में कभी कभी मरीज एम्बुलेंस में दम तोड़ देता है। यह स्थिति बड़ी भयावह है ।इसके लिए हमें कुछ सख्त नियम बनाने चाहिए और इस समस्या का सही समाधान निकालना चाहिए।
जैसा कि आज हर क्षेत्र में अलग-अलग चुनौतियाँ हैं कहीं प्रदूषण है तो कहीं पर यातायात। जब वाहनों की संख्या बढ़ जाती है तो यह ट्रैफिक जाम, वायु प्रदूषण, सड़क दुर्घटना, आदि जैसी परेशानी का कारण बनता है।यह जानते हुए भी हम वाहनों का अधिकाधिक उपयोग करने की भूल करते हैं। किसी हद तक इन समस्याओं के जिम्मेदार हम ही हैं क्योंकि हम में से कई लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं जो असल में यातायात की समस्याओं का कारण बन जाम की स्थिति पैदा करते हैं।
आलेख कृत-अंजली कबड्वाल
कक्षा-८