आज दिनांक 23 मई 2023 को गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का उद्घाटन किया गया ,जिसमें कक्षा 8वीं से कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शिविर का संचालन हिंदुस्तान स्काउट गाइड उत्तराखंड की दो प्रशिक्षिकाओं द्वारा किया गया, शिविर में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवाओं के बारे में, पिरामिड और विभिन्न प्रकार के करतल ध्वनियों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका जोशी, विद्यालय की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक , एडमिनिस्ट्रेटिव रेनू मिश्रा, तथा वसंत जोशी ,प्रशिक्षक राजू बनकोटी उपस्थित रहे।